जल संसाधन मंत्री ने दी शुभकामनाए…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
शासकीय हाई स्कूल टीकामोड में कक्षा नवी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन द्वारा नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। साथ ही इस सर्दी के समय में अतिरिक्त कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण के साथ शाला परिवार की ओर से परिचय पत्र भी आवंटित किए गए।
बता दे कि शासन की योजनानुसार दूर दराज के आने वाले छात्र-छात्राओ को सायकिल दी जाती है, जिससे छात्रो को शाला पहुंचने मे आसानी हो, इसी के साथ कई योजनाओ का लाभ शासन द्वारा छात्र-छात्राओ को दिया जाता है। इसी क्रम मे लाड़कुई संकुल केंद्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल टीकामोड मे छात्र-छात्राओ को निःशुल्क सायकिल का वितरण किया गया।
वही उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और भेरूंदा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा दूरभाष के माध्यम से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर उपस्थित मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर, अनूप सिंह ठाकुर, मंताराम यादव, नान सिंह बारेला पूर्व सरपंच, फूलचंद पटेल, शिव नारायण, लक्ष्मी नारायण मालवीय, लक्ष्मण प्रजापति, महेश वर्मा और भेरूंदा प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ललित कीर, कमल सिंह तंवर बीएसी, भीम सिंह कीर बीएसी एवं प्राचार्य राजेंद्र ठाकुर सहित शाला का समस्त स्टॉप और पालक गण, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।