थाना भैरुंदा में आरोपीगण के विरुद्ध पूर्व में भी है कई अपराध हैं पंजीबद्ध…
आरोपी कपिल शर्मा को अड़ीबाजी के अपराध में भी किया गया गिरफ्तार…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम एवं फरार आरोपीगण को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी।
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.09.2024 को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की सूचना पर सिचाईं विभाग कालोनी के पास से आरोपी इरफान मंसूरी पिता नजीर मंसूरी उम्र 22 साल निवासी सुभाष कालोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया था। मौके से दो अन्य आरोपी कपिल शर्मा एवं कमलेश राठौर फरार हो गए थे जो घटना दिनांक से फरार थे, जो मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.12.2024 फरार आरोपी कपिल शर्मा निवासी भैरूंदा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिसके द्वारा कमलेश राठौर से मादक पदार्थ गांजा खरीदना स्वीकार किया आरोपी कपिल शर्मा से 1000/- रूपये जप्त किए गए, बाद प्रकरण में दिनांक 10.12.2024 को आरोपी कमलेश राठौर पिता हरिप्रसाद राठौर निवासी सुभाष कालोनी भैरूंदा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसके द्वारा इरफान व कपिल को मादक पदार्थ गांजा बेचना स्वीकार किया गय़ा। आरोपी कमलेश से 700/- रूपये जप्त किए गए। बाद प्रकरण में गिरफ्तार सुदा आरोपी कमलेश राठौर एवं कपिल शर्मा को माननीय न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया।
आरोपी कपिल शर्मा थाना भैरूंदा के अड़ी बाजी के अपराध में भी फरार था, जिसे अपराध क्रमांक 546/24 में भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।
सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में उनि0 लोकेश सोलंकी, उनि0 पूजा सिंह राजपूत, प्रआऱ0 दिनेश जाट, आर0 दीपक जाटव, आर0 आनंद, आर0 विश्वास का सराहनीय योगदान रहा है।