सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम नंदगांव की बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, केबीसी में जीते 12,50,000/ रुपए…
- अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र के ग्राम नंदगांव भाटी परिवार की बेटी टिंकल ने कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर अपने परिवार, ग्राम व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने सोनी लीव पर प्रसारित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में 12,50,000/- रुपए जीते। तो वही 1,60,000/- रुपए बोनस की राशि भी प्राप्त की।
KBC कार्यक्रम मे लिया भाग
जिसको लेकर भेरूंदा क्षेत्र व ग्राम नंदगांव के लोगो द्वारा टिंकल भाटी राठौर को सोशल नेटवर्क के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है। तो वही आज पूरा क्षेत्र अपने आप में गौरवान्तित महसूस कर रहा है।