– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुदनी विधानसभा के भेरुंदा मे भाजपा के चारों मंडल भेरुंदा, लाड़कुई, गोपालपुर व चकल्दों के लिए बुधवार को बूथ अध्यक्षों की रायशुमारी सीहोर, आष्टा व इछावर से आये पर्यवेक्षकों के द्वारा की गई।
इस दौरान सभी अध्यक्षों से तीन नाम का पैनल मांगा गया, जिसमें सबसे पहले नंबर पर प्रमुख दावेदारों को रखा गया। लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक रायशुमारी का दौर चला। भैरूंदा मंडल का कार्यक्रम जयहीम स्टे, गोपालपुर का बंजारी बालाजी, लाड़कुई में चंद्रवंशी मैरिज गार्डन व चकल्दी का रुद्रधाम रमगढ़ा में सम्पत्र हुआ। भैरूंदा मंडल के लिए इछावर के कैलाश सुराना, गोपालपुर में आष्टा के कल्याण सिंह, लाड़कुई में इछावर के विष्णु वर्मा व चकल्दी में सीहोर के सन्नी महाजन के द्वारा कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष के नाम घोषित किए जा सकते है।
कार्यकर्ता पहुंचे, रायशुमारी मे…
उल्लेखनीय है कि पांच वर्षों के बाद भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है। वर्ष 2018 में चुनाव सम्पन्न हुए थे। संगठन के अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता हैं, लेकिन वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के चलतें चुनावी प्रक्रिया को स्थगित करते हुए सभी अध्यक्षों का कार्यकाल यथावत् रखा गया। इस वर्ष चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करने के लिए पार्टी ने गाइड लाईन तय की है, पार्टी के निर्देश के मुताबिक बुधवार को बुदनी विधानसभा के सभी सातों मंडल में रायशुमारी की गई।
भेरूंदा क्षेत्र के चारो मंडल से रायशुमारी में तीन से चार नाम सामने आए, भेरुंदा मंडल की रायशुमारी में 63 बूथ अध्यक्षों में से 55 अध्यक्षों को बंद कमरे में पर्यवेक्षक द्वारा एक-एक को बोला कर चर्चा की। वही मौजूद लोगो से चर्चा मे तीन से चार नाम प्रमुख रूप से सामने आये हैं। पहले नंबर पर चंद्रकांत खाण्डेलवाल, महेन्द्र परिहार, आशीष शर्मा व गौरीशंकर कुशवाह का नाम कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा मे रहा है। इसी प्रकार गोपालपुर में 58 दूथ अध्यक्षों में से 53 अध्यक्ष रायशुमारी के लिए पहुंचे, जिसमें प्रमुख रूप से देवीसिंह पंवार, अभिषेक मोनू राजपूत, अमरसिंह मीणा व ओम यादव बॉई के नाम शामिल है। वही लाड़कुई में 44 अध्यक्षों में से 42 अध्यक्षों की राय पर्यवेक्षक ने जानी, जिसमें सुभाष शर्मा, हरिओम यादव, श्यामसिंह ठाकुर व सुदामा मारवाड़ी का नाम कार्यकर्ताओ के विश्लेषण मे सामने आया। तो वही चकल्दों में 56 अध्यक्षों में से 52 रायशुमारी मे मौजूद रहे, जिन्होंने प्रमुख रूप से रमेश बारेला, शेषनारायण पंवार, श्रवण व्यास व सुभाष यादव का नाम प्रमुखता से लिया। वही रिपीट को लेकर भी चर्चाओ का बाज़ार गरम रहा।
कार्यकर्ताओ से ली राय…
लाड़कुई पहुचे पर्यवेक्षक विष्णु वर्मा ने कहा सभी से चर्चा की गई ओर इन नामो से वरिष्ठ को अवगत कराया जाएगा।
विष्णु वर्मा, पर्यवेक्षक