पुलिस अनुभाग भेरुंदा द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी के साथ निगरानी गुंडा बदमाश पर की कार्यवाही…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

दिनांक 11- 12 दिसम्बर की रात्रि में दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर के निर्देशन में एवं गीतेश गर्ग अति.पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अनुभाग भेरुंदा के थाना भेरूंदा, इच्छावर एवं गोपालपुर में पुलिस टीम का गठन कर, टीम को ब्रीफ कर कॉम्बिंग गस्त हेतु अलग अलग क्षेत्र में रवाना किया गया। गस्ती के दौरान अनुभाग के स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी को पकड़ा गया एवं निगरानी गुंडा बदमाश को चेक कर निम्नानुसार कार्यवाही की गई।

वही भेरूंदा SDOP दीपक कपूर द्वारा दोपहर 01 बजे जानकारी देते हुए, अनुभाग भेरुंदा 17 स्थाई वारंट, 11 गिरफ्तारी वारंट,  20 निगरानी बदमाश के साथ 18 गुंडा बदमाश पर कार्यवाही की गई।

लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने रात्रि 12 से 5 बजे के बीच की कोम्बिग गस्‍त, 110 वारंटियों को किया गिरफतार, 178 चिन्हित अपराधियों को किया चेक

➡️पुलिस मुख्‍यालय के निर्देशानुसार जिला सीहोर में दिनांक 11-12 दिसम्‍बर की मध्‍य रात्रि में कोम्बिग गश्‍त की गई।
➡️एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने नाइट कोम्बिंग गश्त के लिये थाना आष्‍टा एवं पार्वती के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्‍यक निर्देश देकर किया रवाना।
➡️इसी क्रम अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग द्वारा थाना कोतवाली एवं मण्‍डी, तथा जिले के अनुभाग बुदनी, नसरूल्‍लागंज एवं सीहोर देहात अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुभाग प्रभारियों द्वारा आवश्‍यक निर्देश देकर किया रवाना।
➡️लगभग 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की पृथक प़ृथक टीम बनाकर की गई कोम्बिग गस्‍त।
➡️कोम्बिग गश्‍त के दौरान कुल 110 वारंटी ( स्‍थाई वारंट, गिरफतारी वारंट एव अन्‍य अपराध में फरार ) को किया गिरफतार ।
➡️178 चिन्हित अपराधी (जिला बदर, निगरानी बदमाश, गुण्‍डा) को किया चेक
➡️उक्‍त कार्यवाही अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्‍पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्‍त की गई।
➡️ कोम्बिंग गस्‍त की टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम।
➡️उक्‍त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!