शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई एवं सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास लाड़कुई में यूनिसेफ की टीम ने करीब दोपहर 12 बजे शाला का भ्रमण किया। यूनिसेफ की टीम में दक्षिण कोरिया, नई दिल्ली और भोपाल के सदस्य शामिल थे।
जिन्होंने स्कूल में चल रहे नवाचार शिक्षा के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटी, दूर-दराज से आ रहे, बच्चों की समस्या जन सहयोग से किए गए कार्य स्किल डेवलपमेंट एवं करियर काउंसलिंग 21 डोमेन के द्वारा करियर पसंद करना शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में बच्चों से बात की साथ ही शाला में चल रही फिजिकल एक्टिविटी में शामिल हुए।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य हर छात्र को अनिवार्य हो खेल में बच्चों की रुचि कैसे जागृत हो इसको लेकर प्राचार्य विजय नागर से बात की और शिक्षा स्वास्थ्य में और कैसे बेहतर हो सकता है। इस बारे में चर्चा की, दूरस्थ क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फिजिकल एक्टिविटी एवं अन्य गतिविधियों का विधिवत संचालन पाए जाने पर निरीक्षण टीम ने प्रशंसा जाहिर की, सीहोर जिले के डीपीसी रमेशराम ऊईके, नसरुल्लागंज के वीआरसी विजय पवार के साथ शाला व छात्रावास परिवार उपस्थित रहा।