– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
- फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शून्य प्रगति वाले 31 बीएलओ का वेतन कटेगा इन दिनों जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्य चल रहा है। गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा मतदता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर के 31 बीएलओ का माह दिसम्बर का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये हैं। इन 31 बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का कोई कार्य नहीं किया गया है। उनकी प्रगति शन्य पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के यह आदेश दिये। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस वीडियो कांन्फ्रेंस से जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों, बीएलओ तथा सुपरवाईजर से चर्चा कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विधानसभा क्षेत्र 156- बुधनी के 23, इछावर के 03 एवं सीहोर 05 मतदान केन्द्र के बीएलओ के कार्य की प्रगति शून्य पाई गई जो कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है।
विधानसभा क्षेत्र बुधनी, इछावर और सीहोर-
फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 22-गादर के निर्मल मीणा, 27-बोरना के दीपक चौहान, 57- शाहगंज के गिरजा शांकर पाण्डे, 66- जर्रापुरा के श्रीमती कामिनी वर्मा, 92- बांया के लखन कीर, 93- ओडिया के राधेश्याम निमोद, 95- निनोर के सुशील, 110-सांवलखेडा के बलराम पाण्डे, 114- खडली के राजेन्द्र यादव, 123- रेहटी के रामकुमार शर्मा, 134- सगोनिया के मनमोहन शर्मा, 141- देलावाडी के श्रीमति प्रियंका मैथल, 171- मलाजपुर के महेश कुमार वर्मा, 174- बोरघाटी के छोटेलाल कुशवाह, 179- दिगवाड के सौभागसिंह राजपुर, 192- नीलकंठ के कैलाश चन्द्र कटारे, 204- अकावल्या के हुकुमसिंह यदुवंशी, 206- नेहरूगांव के श्रीमति ममता मालवनय, 215- कोटरा पिपलिया के मगलसिंह राजपूत, 246- छिदगांव मौजी के श्रीमति ममता साहू, 294- पलासीकला के सुरेश कुमार पाटिल, 345- गाडरीपुरा के कमल शर्मा, 360- सिराली के रामबक्श पर्ते का माह दिसंबर 2024 के वेतन से एक दिवस के वेतन का कटोत्रा किये जाने का आदेश पारित किया जाता है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 158- इछावर के मतदान केन्द्र क्रमांक 60- कालापहाड़ के बीएलओ श्रीमति मंजू बोयत, 84-खामलिया के बनेसिंह मेवाडा, 123- पाटनी के भागीरथ जांगडे, इसी श्रृखला में 159- सीहोर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 12- काकूखेडीके शिवदयाल गौर, 17- लोधीपुरा के बाला प्रसाद गुर्जर, 53- अहमदपुर के दिनेश शुक्ला, 78-रावनखेडा पठार के नवीन बैरागी और 168- पतलोना के राजेश भावसार द्वारा एक भी फार्म- 06 ईआरओ नेट पर दर्ज नहीं किया गया है एवं इनकी प्रगति शून्य होने के कारण माह दिसंबर 2024 के वेतन से एक दिवस के वेतन का कटोत्रा किये जाने का आदेश पारित किया जाता है।
