सड़क ने दे-दी घटिया निर्माण की गवाई, हुए गढ्डे आई कई जगह दरारें…

– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा

सीहोर जिले के भेरुंदा तहसील मुख्यालय से ग्राम तिलाड़िया तक पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़क तो बनाई गई परन्तु सड़क निर्माण के दौरान जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ठेकेदार ने मनमाने तरीके से घटिया निर्माण कर दिया। अलाम यह हुआ कि अब सड़क में जगह-जगह गड्ढे तो कही जगह दरारे नजर आने लगी। 

सड़क मे पड़े गड्ढे…

बता दें कि भैरुंदा से ग्राम तिलाड़िया तक सीसी सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। यहां से गुजरने वाले वाहन चालक की माने तो आए दिन घटनाए हो रही है। रोड के बीच मे दरार आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इसके अलावा ठेकेदार ने सड़क का निर्माण तो पूर्ण कर दिया लेकिन सड़क के दोनों ओर डाली जानी वाली भर्ती (साइड सोल्डर) नही भरने के कारण किसानों की फजीहत हो रही है। 
सड़क के समीप खेती करने वाले किसानो का कहना है कि सड़क के दोनो ओर भर्ती नही होने के हमारे खेत मे तार फेंसिंग नही कर पा रहे है, जिससे मवेशी फसलों मे नुकसान पहुंचा रहे है।

वही किसान अनिल जाट ने बताया कि अगर समय से भर्ती डाल दी जाती तो हमे फेंसिंग कर अपनी फसल की सुरक्षा कर लेते, बता दे कि लगभग एक वर्ष का समय सड़क बने हो गए है, लेकिन पीडब्लूडी अधिकारी व कर्मचारी की उदासीनता के चलते ठेकेदार द्वारा साइड नही भरी गई। जिससे किसान परेशान हो रहे है, वही कई स्थानो पर भर्ती मे बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए है, जिसकी शिकायत भी किसान द्वारा की गई है।

किसान, अनिल जाट

हालांकि जब दूरभाष के जरिए मीडिया द्वारा ठेकेदार व पीडब्लूडीे कर्मचारी से संज्ञान लिया गया तो कहा कि जल्द ही सड़क की साइड की भर्ती व हो रही दरार में सुधार किया जाएगा।
वही पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के.के पाराशर ने कहा कि आपके माध्यम से ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। क्षेत्रीय इंजीनियर को पहुंचकर ठेकेदार के कार्य की मॉनिटरिंग करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!