भेरूंदा क्षेत्र में अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
इन दिनों सीहोर जिले के भेरूंदा तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी है।
उत्खनन का सिलसिला जारी…
वही विगत दिनों जहां राजस्व द्वारा आम्बाकदीम सीप नदी पर चल रहे अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की गई। तो वहीं अब भेरूंदा क्षेत्र में अवैध उत्खनन कारियो को किसी अधिकारी का ना कोई खौफ है, ओर ना ही प्रशासनिक कार्यवाही का डर, जो खुलेआम क्षेत्र की नदियों व तालाब से अवैध उत्खनन कर रहे हैं।
सूत्रो की माने तो इसका बड़ा कारण क्षेत्र के इन अवैध उत्खनन कारियो को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे यह लोग बिना किसी रोकटोक के भेरूंदा क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा, टीकामोड, सुनेड, पाॅचोर, मंजाखेड़ी में अवैध उत्खनन करते नजर आ रहे है, जिसके बिडीओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है।
देखा जाए तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है, जिसमे ग्राम मनासा मे मिट्टी का उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन को सीहोर माइनिंग द्वारा जप्त कर गोपालपुर थाने के सुपुर्द किया गया।
इसके उपरांत भी उत्खनन कारियो मे किसी भी प्रकार का कोई भय नजर नही आ रहा है, ओर क्षेत्र मे जेसीबी व पोकलेन मशीन से खुले आम उत्खनन निरंतर जारी है। जिससे कही-ना-कही प्रशासन को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
SDM मदन सिंह रघुवंशी