कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग की कार्यवाही…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बुधनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सियागेन में पुल का काम कर रहे तीन मजदूरों की पिचिंग दीवार गिरने से मौत मामले में लोक निर्माण विभाग के दो उपयंत्रीयो को निलंबित किया गया है।
बता दे कि ग्राम सियागेन में पुल पर करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, जैसे ही पिचिंग दीवार गिरी वहां काम कर रहे करीब मजदूर दीवार के नीचे दब गये, जिससे वहाॅ चीख पुकार होने लगी, आनन फानन ने काम कर रही कंपनी ने प्रशासन की उपस्थिति में रेस्क्यू किया।
जिसमे पिचिंग दीवार के नीचे दबे 03 मजूदरों के शव को बरामद किया गया, तो एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नर्मदापुरम रेफर किया गया है।
वही कार्य मे लापरवाही के मध्यनजर कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, द्वारा कार्यवाही करते हुए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के प्रावधान अनुसार एस.के. जैन, उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग क्र.02 बुधनी एंव आर.पी. सिंह, उपयंत्री, उपसंभाग क्र.02 बुधनी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उक्त लोक सेवको का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण यंत्री, लोक निर्माण विभाग, मण्डल क्र.01 भोपाल रहेगा।