– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
असमायिक वर्षा के कारण दिनांक 30-31 दिसंबर 2024 एवं 01 जनवरी 2025 को धान उपार्जन कार्य स्थगित (बंद ) रहेगा। इस अवधी मे जिन किसानो द्वारा स्लॉट बुक किया गया है, उनके स्लॉट की वैधता 05 कार्य दिवस बढ़ाई गई है। आगामी 02 जनवरी से नियमित रूप से धान खरीदी कार्य चलेगा। धान खरीदी की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 हो गई है।

खाय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के आदेश अनुसार संभाग जबलपुर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर, चम्बल एवं भोपाल के जिला जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मण्डला, डिण्डौरी, बालाघाट, सिवनी, छिन्दवाड़ा, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रायसेन, सीहोर, विदिशा, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिण्ड, सागर, दमोह, पन्ना मे खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की जा रही है।
खरीफ उपार्जन नीति एफ 5-1 (1-1 क)/34115/2024/29-1 दिनांक 08.11.2024 खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 3.71 लाख किसानों से कुल 24.39 लाख मेट्रिक टन धान उपार्जन किया जा चुका है, जो कि इसी अवधि तक विगत वर्ष के उपार्जन की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।
समर्थन मूल्य पर धान की अत्याधिक आवक होने के कारण उपार्जित धान में से 7.87 लाख मे.टन धान समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्रों एवं 2.83 लाख मेट्रिक टन गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों पर गोदाम में भण्डारण/मिलर्स को प्रदाय किया जाना शेष है।
आगामी दिवसों में वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भण्डारण हेतु दिनांक 30-31 दिसम्बर, 2024 एवं 01 जनवरी, 2025 को (केवल तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया जाता है।
उक्त अवधि में धान विक्रय करने हेतु जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया है, उनके स्लॉट की वैधता अवधि 05 कार्य दिवस बढ़ाई जाती है एवं इसकी सूचना SMS के माध्यम से किसानों को दी जा रही है। दिनांक 02 जनवरी, 2025 से किसानों द्वारा नियमित रूप से धान का विक्रय उपार्जन केन्द्रों पर किया जा सकेगा।
