पहले वन अमले को रोका, फिर वनकर्मियों से की अभद्रता, वन विभाग लाड़कुई का मामला…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
सीहोर जिले के वन परिक्षेत्र लाड़कुई में वन माफिया सागौन की सिल्लियों का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे है, इन माफियाओं पर वन विभाग लगातार धड़पकड़ की कार्यवाही भी कर रहा है। बावजूद इसके वन माफिया सागौन की सिल्लियों के परिवहन से नही चूक रहे है। विगत रात्रि को कुछ लोगो द्वारा वन विभाग की कार्यवाही में रोड़ा बनकर खड़े हो गए और वनकर्मियों से अभद्रता की। पूरे मामले की शिकायत वन विभाग लाड़कुई द्वारा थाना भेरुंदा व लाड़कुई चौकी में आवेदन देकर की गई। वही पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
मामला 28 दिसंबर,2024 का है, जब वन विभाग लाड़कुई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झाली से लाड़कुई मार्ग से लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है, सूचना के आधार पर वन अमला के द्वारा ग्राम झाली की घाटी के पास से सागौन चरपट के 12 नग पड़े हुए बरामद किए गए, वन अमले द्वारा आसपास अपराधियों की तलाश की गई, लेकिन अपराधी भाग निकले, जब्त की गई सागौन की सिल्लियो को शासकीय वाहन में रखकर वन परिक्षेत्र प्रांगण लाड़कुई लाया गया, तभी वन अमले को मुखबिर एक ओर स्थान से इमारती लकड़ी के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई।
घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि लाड़कुई वन क्षेत्र के ग्राम आंबा कदीम, सुआपानी एवं बगलीखेड़ा से छापरी, पलासी मार्ग पर वनोपज सागौन की सिल्लियो का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद तत्काल वन अमला कार्यवाही हेतु रवाना हुआ, लेकिन बगलीखेड़ा-छापरी से पूर्व ही रास्ते मे ग्राम आंबा-कदीम से बगली खेड़ा के बीच मारुति कार क्रमांक MP04-CU-8898 एवं मारुति कार MP41-CA-9110 में सवार लगभग 6-7 व्यक्ति आएं और वन अमले के वाहन को रोककर शासकीय कार्य मे बांधा उत्पन्न करते हुए वनकर्मियों से अभद्रता की। इसके अलावा अर्जुन नागवेल सुरक्षा श्रमिक द्वारा इन लोगो के कारनामो के वीडियो बनाया गया। तो वही वन कर्मी का मोबाइल छीनकर वीडियों-फोटो डिलीट कर दिए तथा कुछ लोगो द्वारा वीडियो-फ़ोटो बनाकर समय व्यर्थ करते हुए, शासकीय कार्य मे बांधा उत्पन्न की। ओर वन अमले को धमकी देने लगे कि तुम लोग हमारी लकड़ियाँ पकड़ते हो, अब हम तुम्हें झूठा फंसा देगें।


वही वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद उइके ने बताया कि उक्त व्यक्ति नफीस मंसूरी पिता स्माइल मंसूरी निवासी भेरुंदा के विरुद्ध पूर्व में दर्ज वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42180/14 दिनांक 4 अक्टूबर, 2024 अवैध वनोपज संग्रहण का वन अपराध प्रकरण दर्ज है, जिसमें वनोपज 52 नग 3.547 घ.मी. वनोपज की दुगुनी राशि का जुर्माना 3,94,136/- रुपए की राशि का प्रकरण पंजीबद किया गया। वही कई मामलो मे नफीस मंसूरी को सह आरोपी भी बनाया गया है, प्रकरण की जांच वर्तमान में जारी है। वही रियाज मंसूरी पिता रज्जाक मंसूरी निवासी भैरुंदा, अनीस मंसूरी पिता शाहिद मंसूरी, आमीन मंसूरी पिता गफूर मंसूरी निवासी खातेगाँव द्वारा वन अमले के द्वारा पहचान लिया गया एवं तीन अन्य व्यक्ति अंधेरे में पहचान में नहीं आये। इस पूरे मामले की शिकायत वन रक्षक द्वारा भेरूंदा थाना व लाड़कुई चौकी में आवेदन देकर की गई। जिसपर थाना भेरूंदा द्वारा जांच की जारी है।
वही वन परिक्षेत्र लाड़कुई के रेंजर प्रकाश उइके ने बताया पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देती गई है और निकटतम थाना व चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया है। वही श्री उइके ने बताया कि इस दौरान दो वाहनो के निकलने की सूचना भी मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई है, जिसको लेकर भी जांच की जा रही है।
यशवंत गोयल, वन रक्षक रतनपुर
प्रकाश चंद उइके, परिक्षेत्राधिकारी लाड़कुई
