वन कर्मचारी संघ ने वन मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन – की कार्रवाई की मांग
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
बीते दो दिन पूर्व वनों से अवैध रूप से सागौन का दोहन कर परिवहन करने वाले माफियाओं को पकडऩे गए, वन अमले को कुछ लोगो द्वारा रास्ता रोककर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व अभद्रता किये जाने के मामले में वन कर्मियों द्वारा एक आवेदन थाना भैरूंदा में देने के बाद भी अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे नाराज होकर वन प्राणी सरंक्षण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चेतन कुमार आर्य द्वारा जिला वन मंडल अधिकारी एमएस डाबर से सीहोर पहुंचकर मुलाकात कर घटना की संपूर्ण जानकारी देते हुए उक्त लोगो पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष श्री आर्य ने वन मंडल अधिकारी को बताया कि वन परिक्षेत्र में लाडक़ुई में वन रक्षक यशवंत गोयल, अमरसिंह रावत सहित अन्य वनकर्मियों साथियों के साथ जब्ती की कार्यवाही के दौरान कुछ लोगो द्वारा नफीस मंसूरी, रियाज मंसूरी, अनीस मंसूरी, आमीन मंसूरी एवं अन्य साथियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए, कर्मचारियों से अभद्रता कर रास्ता रोका गया। जिसके संबंध में कर्मचारियों द्वारा थाना प्रभारी भेरूंदा को आवेदन भी दिया गया। लेकिन आज दिनांक तक उक्त माफियाओं के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालना एवं शासकीय कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने के संबंध में केस दर्ज नहीं किया गया।
इस मामले में वन मंडल अधिकारी एमएस डाबर ने मामले की जानकारी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सीहोर को देते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। वही वन एवं वन प्राणी सरंक्षण कर्मचारी संघ ने चेतावनी भरे लहजेे में कहा कि कार्यवाही नहीं होती है, तो जिले के समस्त वन कर्मचारी द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जबावदेही शासन प्रशासन की होगी।
