वन परिक्षेत्र लाड़कुई के परिक्षेत्राधिकारी ने सीहोर वन मंडलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त दस्तावेजो के साथ सौपा आवेदन…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
विगत दिनों वन कर्मचारी के साथ अभद्रता व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले मामले में विगत दिनों वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चेतन आर्य ने वन मंडलाधिकारी सीहोर से मुलाकात कर उक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की गई थी।
वही जानकारी के अनुसार वन कर्मचारी संघ सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर प्रवीण सिंह को ज्ञापन सौंप सकते हैं, वही जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाशचंद उईके ने बताया है कि विगत दिनों कर्मचारियों के साथ हुई घटना से कर्मचारी में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वही इस घटना को लेकर 02 जनवरी को वन परिक्षेत्र लाड़कुई के परिक्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद उइके ने सीहोर वन मंडल अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त दस्तावेजो के साथ वन मंडलाधिकारी को उक्त घटना से अवगत कराते हुए, कार्यवाही की मांग की है।
नही होगा समझोता-
वन परिक्षेत्र कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उईके ने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा, कर्मचारियों के साथ की गई, अभद्रता एक गंभीर विषय है। इसको लेकर हमारे द्वारा समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है, वहीं थाना भैरुंदा में भी आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है। जिस पर एसडीओपी अनुभा भेरूंदा द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
वही दिनांक 02 जनवरी को समस्त वन कर्मचारी वन मंडलाधिकारी सीहोर के समक्ष भी इस घटना को लेकर पहुंचे, वही वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चेतन आर्य द्वारा भी पूर्व में इस मामले को लेकर वन मंडलाधिकारी से मुलाकात की है, ओर 05 जनवरी तक का समय वन मंडलाधिकारी को दिया गया। इसके उपरांत सोमवार 06 जनवरी को कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर सीहोर को ज्ञापन सौपा जाएगा है, वही संघ द्वारा जल्द कार्यवाही की मांग की जाएगी। वहीं वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री आर्य ने कहा कि अगर कार्यवाही नही होती है तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
