बारबेट तार में वन्य प्राणी को उलझाया, फिर धारदार हथियार से किया हमला…
– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
एक पखवाड़े से फरार चल रहे नीलगाय का शिकार करने वाले शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया गया। शिकारियों ने पहले नीलगाय को बारबेट तार में उलझाया, फिर धारदार हथियार व पत्थर से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा, परंतु वन अमले को आता देख सभी शिकारी भाग निकले। शनिवार को वन विभाग लाड़कुई ने तीन अपराधी तथा एक बालचारी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अन्य सात लोगो के नाम भी बताएं है।

मामला भैरुंदा के वन विभाग लाड़कुई क्षेत्र के ग्राम रफिकगंज का है। 21 दिसंबर,2024 को वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली की, ग्राम रफीकगंज के जंगल में कुछ लोगो के द्वारा वन प्राणी “नीलगाय” का शिकारी कुत्तों की सहायता से हाका कर शिकार करने के प्रयास से भगाकर पीछा करते हुए, वन्य प्राणी नीलगाय को जामुनझील निवासी जयराम के घर के पास लगे बारबेट तार में वन्य प्राणी को उलझकर जमीन पर गिर गया। तभी मौके का फायदा उठाकर सभी शिकारी वन्य प्राणी पर धारदार हथियार, पत्थर तथा डंडो की सहायता से प्राण घातक हमलाकर उसे मौके पर ही जान से खत्म कर दिया एवं उसे वहीं मक्के की कड़बी के नीचे छुपाकर रख दिया।
संदिग्ध लोगों को लगातार विभाग कर रहा था तलाश-
घटना के बाद से वन विभाग लाड़कुई संदिग्ध लोग जो इस घटनाक्रम में सम्मिलित है, ऐसे लोगो की लगातार तलाश कर रहा था, विभाग द्वारा मृत वन्यप्राणी के शव को अगले दिन पशु चिकित्सक लाड़कुई को कार्यालय के माध्यम से सूचना आवेदन प्रस्तुत किया गया। पशु चिकित्सक द्वारा शव का परीक्षण किया गया। शव परीक्षण उपरांत पाया गया कि वन्य प्राणी की मौत धारदार हथियार कुल्हाड़ी एवं पत्थर की गहरी चोट लगने से हुई थी। तत्पश्चात वन्य प्राणी नीलगाय के शव को शाम के समय दाह संस्कार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया था एवं वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51, 52 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
04 शिकारी गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी–
इस मामले के फरार अपराधियों की वन विभाग द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। तभी दिनांक 3-4 जनवरी, 2025 की दरम्यानी रात को वन अमले के द्वारा रातभर अपराधियों के घरों के आसपास नजर रखी गई और आखिरकार वन्य प्राणी नीलगाय की हत्या करने वाले अपराधियों को कड़ी मशक्कत के उपरांत चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग है।
यह अपराधी गिरफ्तार–
जानकारी के मुताबित वन विभाग ने सूरेश पिता बजारिया निवासी जामुनझील उम्र 37 वर्ष, दयाराम पिता गंगाराम निवासी जामुनझील उम्र 25 वर्ष, दरबार पिता सुखलाल निवासी जामुनझील उम्र 22 वर्ष, तथा एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
इनकी तलाश जारी-
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि इस घटना मे आप सिंह पिता कोन सिंह निवासी कुरी, देवलाल पिता मोजीराम निवासी कुरी, सुरेश पिता रामा निवासी कुरी, धूलसिंह पिता भूरा निवासी कुरी, बिजेश पिता व्यापारिया निवासी जामुनझील, रंम्बा पिता रिझा निवासी जामुनझील, आदरसिंह पिता गंगाराम निवासी जामुनझील के भी सम्मलित होने की बात कही है।
वही वन विभाग के द्वारा तीन अपराधी को माननीय न्यायालय भेरुंदा में प्रस्तुत किया गया एवं एक नाबालिक को माननीय बाल न्यायालय सीहोर में प्रस्तुत किया जाएगा तथा अन्य की तलाश जारी है।
प्रकाश चंद उईके, परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई
