नर्मदा जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंचे और नदी में स्नान कर पुण्य लाभ लिया…

नर्मदा जयंती पर नीलकंठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: 1000 मीटर लंबी चुनरी की अर्पित, दूध से अभिषेक के साथ दीपदान, कन्या पूजन, संगीतमय महाआरती का हुआ आयोजन…

भैरूंदा- माघ शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर नीलकंठ में नर्मदा जयंती का पर्व भव्य रूप से मनाया गया। मंगलवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंचे और पवित्र नदी मां नर्मदा में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वही नगर में मां नर्मदा सेवा समिति के तत्वावधान में सुबह 10 बजे से खण्डेलवाल धर्मशाला में कन्याभोज का अयोजन किया गया। जिसने सैकड़ो की संख्या में नगर के शासकीय ,वा अशासकीय विद्यालयों की कन्याओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा सभी कन्याओं को तिलक कर पूजा-अर्चना के साथ उपहार स्वरूप एक ,एक पैन देकर कन्याओ के आशिर्वाद प्राप्त किया गया।

अधिकारियो ने वृक्षरोपण कर, साइबर के प्रति किया जागरूक-

नीलकंठ प्रसिद्ध स्थलमां नर्मदा मंदिर परिसर में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी, नगर परिषद् अध्यक्ष मारुति शिशिर, सीएमओ प्रफुल कुमार, सहित जनप्रतिनिधि द्वारा वृक्ष रोपण किया गया। वही एसडीओपी दीपक कपूर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक आभियान चलाकर लोगो को साइबर से संबंधित जानकारी देते हुए जागरुक किया।

मां नर्मदा को हजार मीटर की चुनरी यात्रा निकाली-

मां नर्मदा सेवा समिति द्वारा प्रसिद्ध स्थल नीलकंठ के सिंगाजी मंदिर से मां नर्मदा घाट तक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। डोल, एवं डीजे के साथ सभी श्रद्धालु भक्तगण चुनरी यात्रा में जुड़ते चले गए और चुनरी की लंबाई बढ़ती चली गई। जो 1000 मीटर तक पहुंच गई। यात्रा में हजारों भक्त सम्मिलित हुए और यात्रा प्रारंभ हुई। चुनरी यात्रा सिंगाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर घाट तक पहुंची इस दौरान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत कर भक्तगण यात्रा में सम्मिलित होते गए और यात्रा कारवां में तब्दील हो गई। मां नर्मदा के जयकारे एवं भक्ति गीतों से पूरा वातावरण में हर हर नर्मदे के जयकारों के साथ भक्तगण उत्साहपूर्वक आगे बढ़ते गए।
यात्रा नीलकंठ माॅ नर्मदा घाट पहुंचने पर श्रद्धालुओ द्वारा स्वागत किया गया। श्रद्धालु भक्तगण द्वारा मां नर्मदा को 1000 मीटर लम्बी चुनरी अर्पित कर पुजा अर्चना की, वहीं मां नर्मदा सेवा समिति समिति द्वारा मां नर्मदा को श्रीफल भेंट कर दूध से अभिषेक किया गया। वही हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर पुजा अर्चना की, अधिकारियो द्वारा उपस्थित कन्याओं की पुजा कर एसडीएम, मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी,दीपक कपूर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह डांगी, नपा अध्यक्ष मारुति शिशिर, एवं सीएमओ प्रफुल कुमार के द्वारा सभी कन्याओं को कपडे के साथ अन्य सामग्री भेट की, तत्पश्चात डोल नगाड़े के साथ संगितयम मां नर्मदा की भव्य महाआरती की गई। वही आरती के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओ को प्रसादी वितरण की गई।

प्रशासन रहा मौजूद-

जिसमें भैरूंदा नगर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर,थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी, सीएमओ प्रफुल कुमार, सहित जनप्रतिनिधि शमिल हुए। वही सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए थाना भैरूंदा पुलिस प्रशासन तैनात रहा। वही नगर सहित क्षेत्र अनेक गांवों की महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग उत्साहपूर्वक सहयोग करते हुए खुशी जाहिर की और नर्मदा जयंती को यादगार बनाने नर्मदा तट तक पैदल यात्रा कर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!