

भैरूंदा– नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्थान विद्यासागर अकादमी के दक्ष खंडेलवाल, शिवांशु प्रजापति, निक्की राजपूत, सुमित मालवीय, उत्तम पंवार, सक्षम राजपूत, पूर्वी कीर, मुस्कान यादव, राखी यादव कुल नौ छात्र-छात्रा ने JEE MAINS परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है।
संभवतः विद्यासागर अकादमी नगर की पहली शैक्षणिक संस्था है जिसके एक साथ नौ अध्ययनरत छात्र-छात्राओ ने JEE MAINs परीक्षा उत्तीर्ण की है, वही छात्र-छात्राओ इस उपलब्धी को लेकर विद्यालय के संचालक नरेन्द्र पड़िहार ने छात्र-छात्राओ को मिठाई खिलाकर उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य धर्मेन्द्र पुष्पध, उपप्राचार्य सागर पंवार लेखापाल शत्रुघ्न पंवार शिक्षक अंकित यादव, सुनील सेन, शाजिया खान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
