
भैरूंदा- नगर के सिविल अस्पताल में आए दिन मरीज के परिजनों द्वारा कर्मचारियों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला दिनांक 21 फरवरी का है, जब रोहित परमार जो सिविल अस्पताल भैरूंदा में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करता है। नियम अनुसार बच्चों का जन्म जिस अस्पताल में होता है, वहीं से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाता है।
वही रोहित परमार ने बताया कि महेंद्र पंवार नामक व्यक्ति अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र सिविल अस्पताल भैरूंदा से बनाने का दवाब बना रहा था, जिस पर ऑपरेटर ने सफाई देते हुए कहा कि जहां पर बच्चे का जन्म हुआ है, उसी स्थान से यह जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा, इसी बात को लेकर महेंद्र पवार सिविल अस्पताल मे पदस्थ ऑपरेटर से गाली गलौज करने लगा और कहां कि मैं यहीं से जन्म प्रमाण पत्र बनवाऊंगा तुम देख लेना।
वही धमकाते हुए कहा कि तू अब बाहर निकल तुझे देख लूंगा, इतना ही नही उक्त व्यक्ति ने ऑपरेटर का मोबाइल भी छीन ले गया, जिसे कुछ घंटे बाद लौटा भी दिया, यह पूरी घटना वहां के सीसी टीवी में कैद हो गई। जिसको लेकर पीड़ित रोहित परमार ने भैरूंदा थाना पहुंचकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए, कार्यवाही की मांग की।
रोहित परमार, कर्मचारी सिविल अस्पताल भेरूंदा
वही पूरे मामले पर सिविल अस्पताल भैरूंदा के सीबीएमओ मनीष सारस्वत ने सिविल अस्पताल में हुई घटना पर कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, और जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस प्रकार की कोई घटना हुई है तो सबसे पहले कर्मचारी द्वारा मुझे जानकारी देनी थी। जो अभी तक मेरे पास नहीं आई है, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवाई जाएगी।
मनीष सारस्वत, सीबीएमओ सिविल अस्पताल भैरूंदा

