
भैरुदा – रंग-पंचमी पर नगर भैरुंदा में फाग उत्सव समिति भैरुंदा द्वारा गैर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें डीजे की थाप पर लोग रंग-गुलाबी उठाते हुए नजर आएं। चल समारोह बंगाली चौराहे से प्रारंभ हुआ, जो नगर के जेपी मार्केट, नीलकंठ रोड, बस स्टैंड और दुर्गा मंदिर होते हुए सीएम राइस स्कूल पहुंचा।
निकाला चल समारोह…

वही गुलाल और रंगों की बरसात पर लोग जमकर थिरके। वही ग्रामीण क्षेत्रो में भी रँगपचमी की धूम देखी गई। भैरूंदा क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई मे युवाओं के द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया। बता दे कि होली के त्यौहार देश भर मे पांच दिवस तक मनाया जाता है। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। वही रंग पंचमी पर गैर व चल समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां ग्रामीण जन हर्षोल्लास से रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते है।

इसी संदर्भ मे बुधनी के भैरुंदा नगर क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम लाड़कुई मे भी रंग पंचमी के अवसर पर चल समारोह निकाला जाएगा। प्रतिवर्षानुसार रंगपंचमी के मौके पर रंग-गुलाल लेकर निकली टोली ग्राम का भ्रमण करते हुए, खूब रंग-गुलाल उठाया।
उठाए रंग-गुलाल…
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम के बस स्टैंड स्थित बजरंग कुटी से प्रातः 10 बजे किया जाएगा। यह भव्य यात्रा बजरंग कुटी से प्रारंभ होकर, मुख्य मार्ग, दुर्गा चौक, मालवीय चौक, सुभाष चौक, भैरू चौक, बड़ा बाजारा से होते हुए पुनः अपने गन्तव्य पर पहुंचकर समापन किया जाएगा। इसके साथ ही पांच दिवसीय रंगो के पर्व होली का रंगपंचमी के उत्साह के साथ समापन हुआ।
