शिक्षकों की मनमानी, स्कूल में लगा ताला, शिक्षक नदारत…

दोनों शिक्षकों को, बीआरसीसी ने थमाया कारण बताओ नोटिस…

भेरूंदा- मोहन सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए तमाम प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं तो वही शिक्षक हजारो रुपए सैलानी सरकार से लेकर भी अपने निजी कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं, वही लगातार शिक्षकों का लापरवाही पूर्ण रवैया देखने को मिल रहा है। शासकीय शिक्षक इस कदर लापरवाह हो गए है कि वह अपनी मनमानी करने से जरा भी नही चूक रहे है। विद्यालय की कक्षाओं में गंदगी इसके अलावा कुर्सियों पर जमी धूल शिक्षकों की लापरवाही की गवाही दे रही है।

     मामला भैरुंदा विकासखण्ड के अंर्तगत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला सुकरवास से सामने आया है। जहां 12:30 बजे तक भी शिक्षकों ने विद्यालय का ताला ही नही खोला, जब मीडिया द्वारा बीआरसीसी भैरुंदा को मामले से अवगत कराया तो आनन-फानन में शिक्षक विद्यालय पहुंचे और करीब 12:47 बजे विद्यालय का ताला खोला गया। जब विद्यालय के शिक्षक कैलाश पुरी और श्यामसिंह मीना से विद्यालय समय पर नही आने को लेकर सवाल किया तो दोनों ही शिक्षकों का जवाब अलग-अलग था, एक शिक्षक का कहना कि मैं तो समय पर आ गया, लेकिन खाना खाने चला गया था। तो वही दूसरे शिक्षक बोले कि विद्यालय के आसपास में भूसा बन रहा है, जिसके चलते मैं विद्यालय नही आया। वही ग्रामीणों की माने तो होली के पहले से ही स्कूल नहीं खुला है। अब सवाल ये उठता है कि यहां तो शिक्षकों का मनमाना राज चल रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि शिक्षा व्यवस्था अब भगवान भरोसे ही चल रही है।

स्कूलो मे समय पर नही खुल रहा ताला…

    बता दे कि विगत दिनों ही वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुई है, ओर विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित है। लेकिन वरिष्ठ कार्यालय के आदेशानुसार शिक्षकों को विद्यालय मे ही उपस्थित रहना है, लेकिन सुकरवास के प्राथमिक शाला के शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय ना खोलते हुए 12:47 बजे ताला खोला गया, विद्यालय में जगह-जगह गंदगी का अंबार नजर आया। कुर्सियां-टेबल पर धूल की परत देखने को मिली, ऐसा लग रहा है कि विद्यार्थियों के अवकाश की घोषणा के साथ-साथ शिक्षक भी अवकाश का लुप्त उठा रहे है।  

कुर्सियां-टेबल पर जमी धूल…

पसरी गंदगी…

बीआरसी ने लिया एक्शन, दोनों शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस…

वही मीडिया द्वारा जब भैरुंदा बीआरसीसी अधिकारी को दूरभाष के जरिए शासकीय प्राथमिक शाला सुकरवास में ताले लगे होने के विषय मे जानकारी ली गई, तो अफरा-तफरी में दोनों ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे और ताला खोला। शिक्षक कैलाश पुरी और श्यामसिंह मीना दोनों ही शिक्षकों का जबाव असन्तोषपूर्ण रहा। वही बीआरसीसी भैरुंदा द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए। विद्यालय समय में उपस्थित नहीं होना ओर कार्य के प्रति लापरवाही के चलते। शिक्षक कैलाश पूरी व श्यामसिंह मीना को कारण बताओ नोटिस दिया गया, जिसमे दो दिवस में स्पष्टीकरण दिए जाने की बात कही।

इनका कहना है।
मीडिया के माध्यम से सुकरवास विद्यालय का मामला सामने आया है, जहां शिक्षक समय पर विद्यालय नही पहुंचे। हमारे द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जो भी उचित कार्यवाही होंगी, कि जावेंगी।
विजय पंवार, बीआरसीसी भैरुंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!