
भैरुंदा – यूं तो पूरी दुनिया में नया साल 01 जनवरी को मनाया जाता है। लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से होती है। हालांकि यह तिथि हर साल बदलती है और हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है।
सर्व हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भैरुंदा नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में 29 मार्च, 2025 दिन शनिवार को सायं 07 बजे हनुमान चालीसा पाठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर भव्य दिव्य संगीतमय सामूहिक 501 भक्तों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा।
वही आयोजक समिति द्वारा सभी नगरवासी युवा व मातृ शक्ति से आग्रह किया है, कि अपना अमूल्य समय निकालकर आयोजित हनुमान चालीसा का पाठ में आएं और महोत्सव को सफल बनाएं।
मारुति शिशिर, नप अध्यक्ष भैरूंदा
इसके साथ आयोजक समिति ने कुछ मापदंड भी रखे है, जिसमें पुरुष वर्ग को कुर्ता पजामे पहनकर आना है, तो वही मातृ शक्ति को लाल एवं पीले कलर की साड़ी पहनकर आना है। बताया जा रहा है कि सभी को अपने साथ एक आसान लेकर भी आना है।”

