मुस्लिम भाइयों ने की ईद की नमाज अता, मांगी अमन चैन की दुआ…

बुदनी आज बुदनी में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग नमाज पढ़ने ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। वही मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईदगाह एवं जमा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की और अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह पर्व रमजान महीने के समापन होने के बाद, शव्वाल महीने की पहली तारीख को आता है। कहा जाता है कि इस पर्व की शुरुआत पैगंबर मुहम्मद द्वारा की गई थी। यह पर्व इस्लाम धर्म के अनुयायियों की एकता और आध्यात्मिक शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।

विशेष नमाज अदा की

  ईद उल फितर के दिन पर विशेष नमाज अदा की जाती है। इस दिन मुस्लिम समुदाय अल्लाह का आभार व्यक्त करता है और अपनी अनजानी गलतियों के लिए क्षमा मांगता है। सोमवार को भैरूंदा के ईदगाह और जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी ही शालीनता के साथ ईद की नमाज अदा करते हुए। एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान व्यवस्थाओं के देखते हुए प्रशासनिक अधिकारीयो के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!