
रेहटी। मंगलवार को देवी धाम सलकनपुर में टैक्सी यूनियन ने मंदिर प्रांगण तक लेकर जाने वाली लगभग सभी 100 टैक्सियां बंद कर दी गई।
टैक्सी यूनियन के ड्राइवरों का कहना है कि चैत्र नवरात्र से पहले अधिकारीक बैठक में कलेक्टर एवं एसपी के आदेशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से निजी वाहनों को मंदिर रोड पर प्रतिबंधित कर दिया था और 100 टैक्सियों द्वारा श्रद्धालुओ को मंदिर प्रांगण पहुंचाने के लिए शुरू की थी। परन्तु चैत्र नवरात्रि के 03 दिन बाद ही निजी वाहन चालू कर दिए है, निजी वाहन अनियंत्रित गति से चलते है, जिसके घाट एवं मोड पर गाड़ी रोककर सेल्फी लेने लगते है। जिससे मंदिर रोड पर चलने वाली टैक्सी को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है, और घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए निजी वाहनों के साथ टैक्सियां चलाने असमर्थ है। निजी वाहनों के शुरू होने की खबर मिलते ही सारे ड्राइवर मंदिर पहुंचे और अपनी समस्या प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सामूहिक तौर पर मंदिर टैक्सी स्टैंड पर एकत्रित हुए।
परेशान होते रहे श्रद्धालु –
देवी धाम सलकनपुर में चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करते हैं दर्शन के लिए तीन रास्ते है रोपवे, सीडी मार्ग, एवं रोड मार्ग क्योंकि निजी वाहन प्रतिबंधित थे, इसलिए श्रद्धालु ट्रैक्सी के माध्यम से मंदिर पहुंच रहे थे, अचानक निजी वाहनों के पुनः शुरू होने से श्रद्धालु परेशान होते दिखे।
वही रेहटी थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने मोर्चा संभाला ओर
टैक्सी स्टैंड मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जहां टैक्स यूनियन के ड्राइवर को समझाइश दी, ओर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के कहने पर टैक्सी में बिठाकर नीचे उतारा उसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
क्या कहना है इनका-
श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार दर्शनार्थियों की सुविधा की दृष्टि से हमने लगभग 100 टैक्सियां मंदिर लाने ले जाने के लिए व्यवस्था की थी। जिसमें कुछ टैक्सियां बाहर से भी बुलानी पड़ी थी, टैक्सियों के संचालन में लगे लगभग 50 कर्मचारी दर्शनार्थियों के लिए पेयजल एवं छांव की व्यवस्था टैक्सी यूनियन द्वारा की गई थी। परंतु नवरात्रि पूर्ण होने से पहले ही निजी वाहनों का प्रतिबंधन हटने के कारण हमने टैक्सियां बंद कर दी है।
प्रखर नायक, टैक्सी यूनियन संघ अध्यक्ष
चैत्र नवरात्रि से पूर्व आधिकारिक बैठक में कलेक्टर द्वारा आदेश किया गया था, कि निजी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तो हमने अपना निजी वाहन टैक्सी स्टैंड पर पार्क करके टैक्सी द्वारा मंदिर पहुंचते हैं। अब जानकारी मिली है कि निजी वाहन पुनः चालू कर दिए गए हैं, ऐसे में श्रद्धालु कन्फ्यूज्ड है कि टैक्सी चल रही है या निजी वाहन।
दर्शनार्थी, राजेंद्र विश्वकर्मा भोपाल राजीव नगर
देवी धाम सलकनपुर में मंगलवार को भीड़ कम होने की वजह से निजी वाहनों को सड़क मार्ग से मंदिर जाने दिया गया था अगर भीड़ बढ़ती है तो निजी वाहनों को पुनः प्रतिबंधित कर टैक्सियों द्वारा मंदिर भेजा जा सकता है।
रवि शर्मा, एसडीओपी बुधनी
