आष्टा- इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ ट्रक क्रमांक MP28- H-1489, जो ग्राम कोठरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, वही पलटने के पश्चात उसमें आग लग गई।

इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक की पुष्टि नदीम अंसारी पिता रसीद अंसारी उम्र 22 वर्ष झुग्गी नंबर 09 शांति नगर थाना पिपलानी में हुई है। जिसका शव घटनास्थल पर मिला है, जो प्राथमिक अनुमान अनुसार ड्राइवर हो सकता है।
उक्त ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है। चौकी अमलाहा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
