भैरूंदा आगजनी में कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज, कांग्रेसी नेताओ ने तहसील में दिया धरना…

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर सीएमओ को बचाने के लगाए आरोप...


भैरूंदा- बुदनी के भेरूंदा मे विगत दिनो आगजनी की घटना के 07 दिन बीत जाने पर भी शासन द्वारा किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होने से, नाराज कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने, जमकर नारेबाजी की, ओर भेरूंदा आगजनी में दोषियों को बचाने के आरोप लगाए, वही कहां कि लगातार प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था, कि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी, परंतु अब यहां पर पूरा प्रशासन दोषियों को बचाने में लगा हुआ है, जिसके तहत आज दिनांक तक भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

जमकर, कि नारेबाजी…

       कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल ने फायरब्रिगेड गाड़ी की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि पूरा शासन प्रशासन बीजेपी का एजेंट बनकर सीएमओ को बचाने में लगा हुआ है, वही किसान अगर नलवाई जलता है, तो उनके ऊपर तुरंत कार्यवाही कर कलेक्टर साहब अपनी पीठ थपथपाते हैं। वही भैरूंदा में आगजनी की घटना हुए, 07 दिन बीत गए है। लेकिन प्रशासन द्वारा दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी लगातार प्रशासन से सवाल कर रही है, परंतु कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं।

विक्रम मस्ताल, कांग्रेस नेता

      वही मीडिया से चर्चा करते हुए भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारे द्वारा जांच पूरी कर सीहोर कलेक्टर को भेज दी गई है, वही प्रशासन द्वारा आगजनी की घटना में जो दुकान जली है, उन दुकानदारों व जिन किसानों की फसल मे नुकसान हुआ था, उन्हें आरबीसी 6(4) के अंतर्गत शासन द्वारा मुआवजा दिया जा चुका है। जेपी मार्केट में दुकानों में लगी आग से पीड़ितों को आरबीसी 6(4) के तहत कुल 08 लोगों को 4,35,000/-रुपए की सहायता राशि खातों में डाली गई, तो वही पीड़ित किसानो के खाते मे 24 लाख रूपए की राशि डाली गई है।

मदनसिंह रघुवंशी एसडीएम भैरूंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!