बड़ी पोकलेन मशीन द्वारा की जा रही नगर के बड़े नालो की सफ़ाई तथा गहरीकरण कार्य…

भैरूंदा- शासन आदेशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु नगर नाले नालियों का सफाई कार्य तथा गहरीकरण हेतु कलेक्टर तथा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर द्वारा निर्देष दिए गए है। जिसके अनुक्रम मे नगर परिषद भैरूंदा द्वारा सफाई कर्मचारियों का दल गठित कर आवश्यक संसाधनों के साथ नगर के बडे़ नाले एवं नालियों का सफाई कार्य किया जा रहा है। उक्त अभियान मे ऐसे स्थल जहां जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, उन्है चिन्हित कर जल निकासी हेतु उचित गहरीकरण कार्य किया जा रहा है।

निकाय द्वारा उक्त कार्य 30 मार्च से 31 जून 2025 तक किया जावेगा। जल गंगा संवर्धन नगर परिषद द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी किया जायेगा। नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर द्वारा बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान मे शासन की मनसा अनुसार वृद्व स्तर पर कार्य किया जावेगा, इसमे हमारी पूरी परिषद का विशेष सहयोग रहेगा।

नगर परिषद द्वारा जे.सी.बी., पोकलेन, ट्रेक्टर ट्राली, मानव बल के माध्यम से नगर के मुख्य नाले का सफाई कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, नगर के बीचो-बीच स्थित मुख्य बडे़ नाले का सफाई कार्य 50 फ़िट की बड़ी पोकलेन मशीन के द्वारा जारी है। निकाय द्वारा नाले नालियों मे कीटनाषक दवाई तथा खरपतवार दवाई का भी छिटकाव किया जा रहा है, जो नाले नालियों को स्वच्छ एवं साफ बनाने मे सहयोग प्रदान करेगी।

