एक निजी समाचार पत्र की RNI नंबर का दुरुपयोग, मामला पहुंचा थाने…

भैरुंदा : पत्रकारिता की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा…

भैरुंदा-  क्षेत्र में पत्रकारिता की आड़ में फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। भैरुंदा के स्थानीय निवासी द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र दैनिक ब्लेसिंग न्यूज़ के आरएनआई (Registrar of Newspapers for India) नंबर की नकल कर उसका इस्तेमाल एक अलग यूट्यूब चैनल और ई-पेपर में किया गया।

       बताया जा रहा है कि “AK47 न्यूज़” नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया और उसमें दैनिक ब्लेसिंग न्यूज़ का RNI नंबर दर्शा दिया गया। जिससे जनता के बीच भ्रम फैलने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस कार्य को प्रकाशन की वैधता का उल्लंघन माना जा रहा है। आरएनआई पंजीकरण का दुरुपयोग किसी भी तरह से गंभीर है, और कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

     दैनिक ब्लेसिंग न्यूज़ के संपादक द्वारा इसकी शिकायत थाना भैरुंदा में दर्ज कराई गई है, और उक्त व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है, और यदि मामला सत्य पाए जाता हैं, तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। संपादक ने प्रशासन से अनुरोध किया है, कि इस प्रकार के फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध कठोर कदम उठाया जाए, ताकि मीडिया की साख बनी रहे।

      वही इस पूरे मामले में भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी से जानकारी लेने पर बताया कि, आवेदन प्राप्त हुआ है, इसको लेकर AK47 को नोटिस जारी किया जा रहा है, ओर जबाव मांगा गया है, क्या दस्तावेज है या नही, जाॅच के बाद कार्यवाही की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!