पांच बसो में नगर भैरुंदा के लगभग 250 महिला प्रतिभागियों को किया रवाना…

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल।

प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का करेंगे जारी, जिसमें लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की छवि अंकित होगी।

पांच बस में नगर भैरुंदा के लगभग 250 महिला प्रतिभागियों को नगर परिषद अध्यक्ष तथा पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

भैरूंदा- शासन के आदेश अनुसार आज दिनांक 31 मई 2025 को हर जगह मनाई जाएगी, लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती जिसमें आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती और देश एवं प्रदेश को कई सौगात देंगे।

वही महासम्मेलन महिला सशक्तिकरण पर ही आधारित रहेगा, जिसमे स्वागत से लेकर संबोधन तक महिलाओ के द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर बड़ी संख्या में हर शहर एवं ग्राम से महिलाओ की टीम भोपाल पहुंचेंगी।

जिला कलेक्टर बाला गुरु के. के निर्देश से नगर भैरूंदा में घर-घर पीले चावल के निमंत्रण वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के द्वारा दिए गए और हर वार्ड में महिलाओं को भोपाल महासम्मेलन में जाने के लिए बताया गया, इसी प्रकार हर वार्ड में बस का इंतजाम किया गया। जिससे महिलाए सुविधाजनक भोपाल पहुंच सके, वही भोजन के पैकेट एवं पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

इसी प्रकार आज सुबह नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने वार्ड में लगी सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर भोपाल महासम्मेलन के लिए रवाना किया। वही नगर के हर वार्ड में लगी बस को वार्ड के पार्षद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे व वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!