कलेक्टर सीहोर की दूरदर्शिता और रोजगार सहायक की सूझबूझ से बस ड्राइवर की बची जान…

गाड़ी चलाते समय तेज पसीना आया हाथ पैर में कपकपी आई, तत्काल ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा बस को रोककर उसकी सीपीआर दिया गया।

भैरूंदा- कलेक्टर सीहोर बाला गुरू के की दूरदर्शिता और रोजगार सहायक पांचोर अमित शर्मा की तत्परता और सूझबूझ से बस ड्राइवर के साथ लगभग 25 यात्रियों की बची जान।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला शसक्तीकरण कार्यक्रम के लिए भैरूंदा (नसरुल्लागंज) ब्लॉक के ग्राम जमुनिया से बस में बैठकर भोपाल ले जाया जा रहा था। भोपाल के विद्या नगर क्षेत्र के पास ड्राइवर की अचानक तबीयत खराब होने लगी, नजदीक बैठे रोजगार सहायक ने देखा की ड्राइवर को पसीना आ रहा है, ओर घबराहट हो रही है, रोजगार सहायक अमित शर्मा ने तत्काल कोटवार की मदद से बस को संभाला और ड्राइवर को सीपीआर दिया गया, जो हार्ट अटैक आने के दौरान मरीज को दिया जाता है, तथा तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल के लिए रवाना कर भर्ती कराया गया। वही रोजगार सहायक पांचोर अमित शर्मा की तत्परता और सूझबूझ से बस ड्राइवर के साथ लगभग 25 यात्रियों की जान बचाई।

एसडीएम भैरुंदा मदनसिंह रघुवंशी से बात की उन्होंने SMH हॉस्पिटल में भर्ती करने हेतु बोला और कलेक्टर के द्वारा पहले से ही इस तरह की दुर्घटनाओं का अंदाजा लगाकर तहसीलदार की ड्यूटी 11 मिल पर लगाई गई थी, वही एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार सौरभ शर्मा को फोन कर SMH हॉस्पिटल पहुंचने के निर्देश दिए गए, तहसीलदार तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और ड्राइवर का इलाज शुरू कराया गया। इस तरहा की तत्परता व सूझबूझ के लिए सभी ने कलेक्टर बाला गुरु के. की दूरदर्शिता और रोजगार सहायक अमित शर्मा की सूझबूझ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!