भैरूंदा – बुधनी वन परिक्षेत्र के शाहगंज अंतर्गत आने वाले ख़ोहा मुरारी वन परिक्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक युवक को बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।
वही सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां से सरकारी वाहन से घायल युवक को बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक अर्जुन सिंह सराठे है, जिनके हाथ पर बाघ ने हमला किया हैं, उसका इलाज कराया जा रहा है।
प्रकाश चंद उईके, वन परिक्षेत्राधिकारी बुधनी
वही घायल ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, कि तभी एक पट्टेधारी बाघ सूअर का पीछा करते हुए जा रहा था, बाघ ने उस पर भी हमला किया उसके हाथ में चोट आई है।
अर्जुन सराठे, घायल
हालांकि बाघ तुरंत सुअर के पीछे भाग गया, फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है, वही सिविल अस्पताल बुदनी में उसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बाघ ने अन्य लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष ने अपनी जान गंवा दी है।
