एसडीएम एवं कृषि विभाग ने आधा दर्जन खाद, बीज विक्रेताओं पर की कार्यवाही…

अनियमितताएं पाये जाने पर की सील, भनक लागते ही दुकानदारो ने ताला डाल हुए रफूचक्कर…

राजेश कृषि सेवा केंद्र, आनंद एग्रो, पंवार कृषि सेवा केंद्र, रावल ट्रेडर्स एवं लाड़कुई के जेन कृषि सेवा केंद्र के साथ अन्य दुकानो को किया सील…

कृषि विभाग के पूर्व की जाँच पर भी उठे सवाल, एसडीएम ने दिखाई सख़्ती तो खुली पोल आगे भी जाँच भी जारी…

भैरुन्दा- एसडीएम एवं कृषि विभाग की सयुंक्त कार्यवाही से गुरूवार को दिन भर बाजार मे अफरा तफरी का माहौल रहा, जहाँ पर खाद बीज के व्यापार करने वाले आनंद एग्रो, पंवार कृषि सेवा केंद्र एवं रावल ट्रेडर्स सहित कई दुकानों पर छापा मार कार्यवाही कर दस्तावेज खंगाले गये, आलम ये रहा की कार्यवाही की जानकारी बाजार मे फेलते ही आधे से ज्यादा दुकानदार दकानो मे ताला डाल भाग खड़े हुए, लेकिन एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

वही कृषि विभाग के पूर्व मे की गई जाँच एवं कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हुए, कृषि विभाग के पास जाँच का जिम्मा होने के बावजूद भी उन्होने दुकानों मे चल रही लापरवाही नहीं दिखी। हालांकी अब एसडीएम की सख़्ती के बाद विभाग आगे भी जाँच की बात कह रहा है।

वही कृषि उप संचालक का कहना है कि दबिश देकर दस्तावेज खगाले जा रहे है, लापरवाही पाए जाने पर पंचनामा बनाये जा रहे है। साथ ही संबंधित दूकानदार को नोटिस जारी किये गए एवं जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

दरअसल गुरुवार को भेरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, कृषि विभाग के उपसंचालक अशोक कुमार उपाध्याय तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा भैरूंदा विकासखंड की अनेक खाद, बीज एवं कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों में अनियमितताएं पाई गई, अनियमितताएं पाए जाने पर दुकानों को सील किया गया।
निरीक्षण के दौरान भैरूंदा स्थित राजेश कृषि सेवा केन्द्र, पंवार कृषि सेवा केन्द्र, रावल ट्रेडर्स कृषि सेवा केन्द्र, आनंद कृषि सेवा केन्द्र एवं लाड़कुई स्थित जैन कृषि सेवा केन्द्र के साथ अन्य दुकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया। समाधान कारक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी विक्रेताओं को अपने दस्तावेज सही करने तथा किसानों को पक्के बिल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है।

इनका कहना है-

कृषि विभाग एवं राजस्व की, सयुंक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है, जहाँ कई दुकानों पर पहुंचकर जाँच की जा रही है, वही कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
मदनसिंह रघुवंशी, एसडीएम भैरुन्दा

भैरुन्दा एसडीएम एवं कृषि विभाग की सयुंक्त कार्यवाही मे आधे दर्जन से अधिक दुकानों पर पहुंचकर जाँच की गई है, जहाँ कही पर स्टॉक मेंटेन, कही किसानों को बिल ना देने एवं कही एक्सपायरी दवाए भी मिली है, संबधित विक्रेताओ पर अनियमितताएं पाये जाने पर पंचनामा बनाकर नोटिस जारी किये जाएंगे एवं संतोषजनक जवाब ना देना पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
अशोक उपाध्याय, DDA कृषि विभाग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!