नगर परिषद में चौक चौराहे पर लगाए सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम से की जा रही व्यवस्थाएं..
भैरूंदा – नगर परिषद भैरूंदा द्वारा नगर की सुरक्षा को दृष्टि से पूरे नगर में चौक, चौराहे पर कैमरे लगाकर पूरे नगर को सुरक्षा प्रदान की है, जिसके चलते चोरी की वारदातों में कमी आई है, वही अपराधियों और चोरों के ऊपर निगरानी रखने का काम भी किया जा रहा है, नगर परिषद द्वारा मुख्य चौराहे भोपाल रोड, इंदौर रोड, सीहोर रोड, जेपी मार्केट, रॉयल मार्केट, नीलकंड रोड आदि जगह साउंड सिस्टम लगाकर पूरे नगर पर निगरानी रखने का काम भी किया जा रहा है, पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे और साउंड सिस्टम लगाकर भैरूंदा थाना व नगर परिषद में कंट्रोल रूम से संचालित किया जा रहा है, जहां से नगर की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वही गुरूवार को देखा गया, कि नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर नगर भेरूंदा की जनता से पानी की फिजूल खर्ची पर दुकानदारों से अपील करते हुए दिखे, वहीं उन्होंने मौजूद कंट्रोल रूम से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया, जिन दुकानदारों ने अपने वाहन रोड पर खड़े किए हुए थे, उन्हें समझाइश दी गई व मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित खड़े वाहन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।

वही नगर वासियों से अपील की, कि अपनी दुकान के सामने वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित तरीके से करवाए, ताकि नगर में जाम की स्थिति निर्मित ना हो
