अंतिम शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- बुदनी के भेरूंदा नगर के देवमाता स्कूल के पास पावर हाउस के ऑपरेटर से परमिट लेकर विद्युत कार्य करने गया ठेकेदार कर्मी युवक रुद्रप्रताप परते निवासी गिल्लौर की खंभे पर चढ़कर तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई है।
वही परिजनों के द्वारा शव को बिजली ऑफिस के सामने रखकर हंगामा किया गया और पावर हाउस आपरेटर को तुरंत निलंबित कर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
वही सूचना पर भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए, परिजन को यथा संभव कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए, समझाइश देकर शव का अंतिम संस्कार करवाया।
