– अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर- कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत तथा खाद्य विभाग एवं नापतोल निरीक्षक के संयुक्त दल द्वारा सीहोर बस स्टैंड स्तिथ पटेल पेट्रोल पंप तथा इछावर क्षेत्र स्थित चतुर्भुज पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंपों पर डीजल एवं पेट्रोल मे पानी की मिलावट, डेंसिटी, स्टॉक प्रदाय किये जाने वाले मात्रा और गुणवत्ता की जांच की गई। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर उपलब्ध सुविधाओं की भी जांच की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा डीजल पेट्रोल में मिलावट को रोकने और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए के लिए सतत निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
