अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- भारती विद्या मंदिर विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था।
कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। छात्रों को वृक्षों के महत्व और उनके पर्यावरण संतुलन में योगदान के बारे में जानकारी दी गई।
पौधारोपण अभियान विद्यालय के सतत प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थिरता को बढ़ावा देना और कार्बन पदचिह्न को कम करना है। हमें विश्वास है कि इस तरह की पहल न केवल पर्यावरण को लाभ पहुँचाएगी, बल्कि छात्रों में स्वामित्व और जिम्मेदारी की भावना भी पैदा करेगी।
कार्यक्रम का आरंभ संस्था के उप प्राचार्य कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, मैनेजर सुनील दुबे, कॉर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा पौधा रोपण कर हुआ और समापन छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पौधे और वृक्षों की देखभाल करने और विद्यालय को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लेने के साथ हुआ।

मुख्य आकर्षण –
- कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा 100 से अधिक पौधे का रोपण किया गया।
बच्चों ने अपना अनुभव कुछ इस तरह साझा किया।
“हमें पौधारोपण करने और उनके महत्व के बारे में जानने में बहुत मजा आया। हम उन्हें देखभाल करने और अपने विद्यालय को हरित बनाने का वादा करते हैं।”
इस अवसर पर संस्था के संचालक विनय यादव एवं (सी.ई.ओ) अरुण कुमार पाण्डे ने बच्चों एवं शिक्षकों की सराहना की एवं कहा इस तरह की पहल हमारे भविष्य की पीढ़ियों के दिमाग को आकार देने के लिए आवश्यक है।
