अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- कार्यालय जनपद पंचायत सभा कक्ष मे विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजन एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी की उपस्थिति मे रखी गई। बैठक मे ब्लाक शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमति रूपाली श्रवण व्यास के साथ बीआरसीसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वही समीक्षा बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा शालाओ में नामांकन, शाला साफ-सफाई, शालाओ की मरम्मत एवं अध्यापन कार्य को लेकर विस्तार से सभी शिक्षको को मोटीवेशन किया गया।
इस दौरान बी.आर.सी.सी विजय पंवार द्वारा नामांकन, शौचालय मरम्मत, पुस्तक ट्रेकिंग एवं प्रोफाइल अपडेशन, यूडाईस पोर्टल एन्ट्री, परीक्षा, विधांजलि पोर्टल एन्ट्री, निशुल्क सायकिल, गणवेश, PM पोषण, मेपिंग एवं उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यकम के अन्तर्गत असाक्षरो के सर्वे, अक्षर साथी का पंजीयन अधिक से अधिक करने हेतु शिक्षको को प्रोत्साहित किया गया।
बैठक के दौरान संबंधित विषय के बी.ए.सी. द्वारा भी अपने-अपने घटको पर विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक मे प्राथमिक विभाग के 150 शिक्षक, माध्यमिक विभाग से 101 शिक्षक एवं 15 जनशिक्षक उपस्थित रहे।
