धार्मिक आयोजनों एव॔ भंडारों में उपयोग के लिए स्टील की थालियाॅ की भेंट…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- इस वर्ष भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने अपने जन्मदिवस को पारंपरिक चकाचौंध और औपचारिक आयोजनों से अलग हटकर सादगीपूर्ण और जनकल्याणकारी रूप में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल व्यक्तिगत आनंद को त्यागकर सामाजिक उत्तरदायित्व को महत्व दिया, बल्कि पर्यावरण-संरक्षण का एक सशक्त संदेश भी दिया है।

श्री मालवीय ने बताया कि माँ नर्मदा के पावन सीलकंठ एवं नीलकंठ घाटों पर धार्मिक आयोजनों और भंडारों के दौरान बड़ी संख्या में डिस्पोज़ेबल प्लास्टिक की थालियों का उपयोग किया जाता है, जो कि पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। इस चिंता को केंद्र में रखते हुए उन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर भंडारे में उपयोग के लिए स्टील की 1000 हजार थालियाॅ भेंट की

उन्होंने श्रद्धालुओं एवं आयोजनकर्ताओं को स्टील की थालियाँ प्रदान कीं, जो भविष्य में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों, भंडारों और सामूहिक प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रमों में बार-बार उपयोग की जा सकेंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य डिस्पोज़ेबल कचरे में कमी लाकर घाट क्षेत्र की स्वच्छता एवं पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना है।

श्री मालवीय की यह पहल न केवल पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि यदि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करे, तो एक बड़े सकारात्मक परिवर्तन की नींव रखी जा सकती है।

यह कार्य सामाजिक चेतना, पर्यावरणीय जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठ जीवनशैली की ओर एक मजबूत कदम है, जो निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!