“नशेे सेे दूरी हैं जरूरी” जन जागरूकता अभियान के तहत सीहोर पुलिस ने किया प्रचार-प्रसार…
विश्व विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सभी को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक शीर्षक नशे से दूरी हैं जरूरी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई 2025 को नशेे से दूरी हैं जरूरी, जन जागरूकता अभियान के तहत कोतवाली चौराहा सीहोर पर नगर पालिका सीहोर द्वारा आयोजित स्वच्छता रैली कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए, सीहोर पुलिस ने प्रचार-प्रसार कर पम्पलेट वितिरत किये।

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा नशे सेे दूरी हैं जरूरी, जन जागरूकता अभियान के संबंध में बताते हुये उपस्थित लोगों को नशे के दुुष्प्रभाव के संबंध मेें बताया जाकर नशे दूूर रहने की सममझाईश दी गई।
कार्यक्रम में विश्व विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा नशामुक्ति अभियान की सराहना करते हुये उपस्थित जनसामान्य को नशे सेे दूर रहने के संबंध में नशामुक्ति शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पंडित अजय पुरोहित तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
इस अवसर पर कलेक्टर के.बाला गुरू, पुुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, एसडीएम सीहोर, सीएसपी सीहोर, सीएमओ नगर पालिका तथा शासन एवं प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी सहित लगभग 700 लोगों की सहभागिता रही।
