नवल गांव शासकीय प्राथमिक शाला में प्रभारी शिक्षक रहे, शाला से नदारत…

अतिथि शिक्षक ने प्रांगण में बिठाकर बच्चों को कराया अध्ययन…

ग्रामीण जन का आरोप, प्रभारी शिक्षक है, नशे का आदि…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- शिक्षा विभाग द्वारा लाखों-करोड़ों रुपए शिक्षा व्यवस्था व अनगिनत योजना के नाम पर खर्च करती है। लेकिन विभाग के ही शिक्षक द्वारा समय पर स्कूल नहीं खोलने या फिर स्कूल से नदारत रहने के मामले सामने आते रहते है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कार्यवाही की बात तो की जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही देखने को नही मिलती है, बस नोटिस देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। जिससे शिक्षको के हौसले बुलंद है,

    वही ताजा मामला भैरुंदा क्षेत्र के लाड़कुई संकुल केंद्र अंतर्गत प्राथमिक शाला नवलगांव से सामने आया है, जहां शाला में दो शिक्षक पदस्थ है, जिसमे एक रेगुलर व एक अतिथि शिक्षिका है, वही ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सोमवार को प्रभारी शिक्षक स्कूल नही पहुंचे, जिसका इंतजार बच्चे व अतिथि शिक्षिका करती रही। 

    वही ग्रामीण ने बताया कि शिक्षक नशे का आदि है, ओर दारू पीने के चलते स्कूल नही पहुंचे, जिसके बाद अतिथि शिक्षिका के पास स्कूल के कमरे की चाबी नही होने के चलते, बरामदे में ही बच्चो को बैठाकर अध्ययन कराना पड़ा।

     वही इस संबंध मे जब संकुल प्राचार्य विजय नागर से जानकारी ली गई, तो उन्हे कहा कि आपके द्वारा बताया गया है कि शिक्षक स्कूल नही पहुंचे, इसकी जांच की जाएगी ओर सही पाए जाने पर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाए।

     वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी साक्षी जैन द्वारा भी जांच उपरांत कार्यवाही की बात ही।

     वही अब देखने वाली बात यह है, कि नवल गांव प्राथमिक शाला में प्रभारी शिक्षक के नदारत रहने पर क्या कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!