सीहोर- बच्चों की पढ़ने की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है मोबाइल रीडिंग वैन कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल रीडिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला शिक्षा केंद्र, डाइट एवं मिशन अंकुर टीम द्वारा बच्चों की पढ़ने की क्षमता बढ़ाने और पढ़ाई को रूचिकर बनाने के उद्देश्य से जिले में 06 दिवसीय चलित मोबाइल रीडिंग वैन का संचालन किया जा रहा है। इस वैन का मुख्य उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समुदाय में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना और पुस्तक पढ़ने की आदत के प्रति जागरूक करना है, ताकि प्रत्येक बच्चा किताबों में अपने जीवन से जुड़ी कहानी खोज पाए और आत्मविश्वास से कह सके –“मेरी किताब, मेरी कहानी”। यह रीडिंग वैन दो दिन सीहोर में तथा एक-एक दिन जिले के शेष चारों विकासखंडों आष्टा, सीहोर, इछावर एवं भेरुन्दा में भ्रमण करेगी। शुभारंभ के पश्चात डीपीसी रमेश उइके एवं डाइट प्राचार्य डॉ.अनीता बड़गुर्जर ने शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या विद्यालय का भ्रमण किया तथा बच्चों को रोचक कहानियां सुनाई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कहानी का आनंद लिया और चर्चा में सक्रिय भागीदारी की। इसके बाद बच्चों से साहित्य के जीवन में महत्व पर चर्चा की गई और जीवनभर पढ़ने की आदत विकसित करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डाइट से राकेश अग्रवाल, विकासखंड से श्रीमती हेमलता तोमर, श्रीमती योगिता लोधा, गेंद राज विश्वकर्मा, जनशिक्षक राजेश राय, आत्माराम बामनिया, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती नीना सिंह दुबे तथा मिशन अंकुर टीम से सुमित साध, सुमन स्वर्णकार, श्रीमती स्नेह द्वेवेदी और अभिषेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।