भैरुंदा पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही…

करीबन 10 लाख रूपये कीमती 72 कार्टून पटाखो के जप्त
त्योहारों के पहले खपाने की फिराक में थे आरोपी

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- बुधवार को भैरुंदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना भैरूंदा रोड ग्राम तिलाडिया मे भवानी सिंह राजपूत के खेत पर बने मकान में अवैध रुप से रखे विस्फोटक पदार्थ पटाखे जप्त किए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गई।

बता दे कि पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान भवानी सिंह राजपूत के खेत पर बने मकान के पर दबिश दी गई, जहां मकान मे प्लास्टिक के कार्टूनो मे अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखें) रखे मिले, जिनके संबंध मे भवानी सिंह राजपूत से पूछताछ की गई, वही भवानी सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी नही है ये किसके है। कुछ समय बाद वह पहुंचे शैलेन्द्र यादव पिता मस्तान सिहं यादव उम्र 39 साल निवासी ऋषिनगर कालोनी भैरुंदा ने बताया कि यह पटाखे मैने रखे है, उक्त कमरे में 72 पुस्टे के कार्टून रखे हुए थे, जिसमें विस्फोटक पदार्थ फटाके भरे हुए थे। उपस्थित शैलेन्द्र यादव से उक्त पटाखों के रखने, बैचने एवं परिवहन के संबंध मे लायसेंस का पूछा गया तो कोई लायसेंस नही होना बताया गया।

वही पुलिस द्वारा धारा 9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 288 बीएनएस के तहत दंडनीय अपराध पाया जाने से शैलेन्द्र यादव के कब्जे से पटाखों के कार्टून को जप्त किया गया। जप्त फटाके की कीमत करीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है, वही पुलिस द्वारा
प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, सउनि रामकृष्ण गौर, बीप्रआर 466 भुवनेश्वर प्रसाद, आर 525 मुकेश, आर 437 निखिल, मआर प्रीति, आर मोहर सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!