दर्जनों गांव के किसानों ने समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बीमा राशि देने हेतु पी.एम., सी.एम. व कृषि मंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर- एम.पी. सीहोर के दर्जनों गांव के किसानों ने खराब सोयाबीन की फसल को हाथों में लिए किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में दिया धरना। किसान रेली के रूप में बीमा कंपनी के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसमें सीहोर तहसील के ग्राम खामलिया, छापरीकलां, लसुड़ियाखास, छोटी मुंगावली, रामाखेड़ी, ढाबला, हीरापुर, चंदेरी, संग्रामपुर, बरखेड़ा खुसाल, डोबरा, नरेला, सेवानिया एवं आष्टा तहसील के ग्राम पीपलनेर, इछावर तहसील के ग्राम बावड़िया गोसाई के किसानों ने किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों की विगत 5 वर्षो से प्राकृतिक आपदा बाढ़, सूखा, ओला वृष्टि, जल भराव से खराब हो रही सोयबीन एवं गेहूं की फसल को लेकर किसानों ने बीमा कंपनी व शासन से बीमा देने की मांग को लेकर विगत 5 वर्षो से किसान अलग-अलग गांव के किसान कहीं जल सत्याग्रह करते, पेड़ों पर चढ़कर घंटी बजाते, खराब फसल के खेतों में प्रदर्षन करते एवं किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर सीहोर से लेकर कमीशर भोपाल तक ज्ञापन देते चले आ रहे है। परंतु किसानों को फसल बीमा का लाभ अभी तक नही मिला। अभी कुछ ही दिन पूर्व राजस्थान के झुंझुनु से केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा फसल बीमा की राशि डाली गई। जिसमें सीहोर जिला, भोपाल एवं शाजापुर जिलें के अनेकों गांव के किसानों को बीमा राषि 01रू भी नही मिली और कुछ किसानों को बीमा राषि मिली है तो वह 100 रू से लेकर 200 रू प्रति एकड़ मिली है जो कि ऊँट के मुंह में जीरा के समान है। शासन व बीमा कंपनी के खिलाफ विगत 01 सप्ताह पूर्व से ही भोपाल के ग्राम टिलाखड़ी के किसान भोपाल तालाब से लगी कुलांसी नदी में जल सत्याग्रह कर रहे है। और सीहोर के ग्राम लसुड़िया खास के किसान पार्वती नदी में एवं ग्राम छोटी मुंगावली के किसान पार्वा नदी में, छापरी कलां के किसान सीवन नदी में किसान व समाजसेवी एम. एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में विगत 07 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे है।
वही आज मंगलवार को सीहोर तहसील के ग्राम खामलिया, ग्राम छापरीकलां, लसुड़ियाखास, छोटी मुंगावली, रामाखेड़ी, ढाबला, हीरापुर, चंदेरी, संग्रामपुर, बरखेड़ा खुसाल, डोबरा, नरेला, सेवानिया एवं आष्टा तहसील के ग्राम पीपलनेर, इछावर तहसील के ग्राम बावड़िया गोसाई के किसानों ने अपने-अपने गांव से ट्रेक्टर ट्रॉली से खराब सोयाबीन की फसल हाथों में लिए सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचे और रेली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए और नारे लगाए, कि “05 साल से खराब हो रही फसलो का बीमा दो या बीमा काटना बंद करों”, इस मौके पर दर्जनों गांव के किसानों ने किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बीमा राशि देने का ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय कृषि मंत्री षिवराज सिंह चौहान, म.प्र. के मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर वन्दना राजपूत को ज्ञापन सौंपकर बीमा कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, सभी गांव के किसानों को 05 वर्ष की खराब फसलो की संपूर्ण बीमा राशि देने की मांग की गई।
