“हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल पर कार्यक्रम आयोजित…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- संवाद सूत्र ऐतिहासिक पहल के तहत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रखंड के एक सौ से अधिक स्कूलों में हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं और सैकड़ों शिक्षक एक साथ पांच सूत्रीय संकल्प पढ़कर शिक्षा, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।  

इसी के तहत पीएम-श्री विद्यालय लाड़कुई मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे छात्र-छात्राओ ने “हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।” इसका दृढ संकल्प लिया।

वही शाला प्राचार्य विजय नागर ने बताया कि यह अभियान महासंघ की व्यापक दृष्टि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ का हिस्सा है।जिसका उद्देश्य हर स्कूल में गर्व, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना जगाना है। हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में गर्व, जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों की भावना को प्रोत्साहित करना है। वही उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान देने का माध्यम नहीं है। बल्कि यह चरित्र निर्माण, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का साधन भी है। 

क्या है, पांच सूत्रीय संकल्प –

हम, इस विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक, यह संकल्प लेते हैं, कि हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे।

हम विद्यालय के सम्पदा-संसाधन तथा समय को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेक-पूर्वक उपयोग करेंगे।

हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएँगे, जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं; अपितु चरित्र-निर्माण, आत्मविकास और समाज-सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे।

हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं; अपितु संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

हम यह दृढ संकल्प लेते हैं कि –

“हमारा विद्यालय – हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र-निर्माण का आधार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!