छात्र-छात्राओ ने सामुहिक नृत्य, नाटिका, भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूदा- नगर के जे.व्ही.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, उप निरीक्षक पूजा राजपूत एवं बीआरसी विजय सिंह पंवार के द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का साल व श्रीफल देकर स्वागत व सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सर्वप्रथम छात्राओ द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इसके उपरांत छात्र-छात्राओ के द्वारा सामुहिक नृत्य, नाटिका, भाषण, गुरू भक्ती से सराबोर गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
वही संस्था प्राचार्य आर.एस. शर्मा ने शिक्षक दिवस के महत्व को समझाया, जे.व्ही.एम स्कूल के संचालक मनोहर सिंह पवार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला ओर उनसे प्रेरणा लेकर देश का अच्छा नागरिक बनने की बात कही।
