अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा

भैरूंदा- शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल टीकामोड में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्रामीण व जन प्रतिनिधि द्वारा शाला में पदस्थ शिक्षकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया, वही बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य, छात्र-छात्राओ के साथ बडी संख्या में पालक गण, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
