किसानों ने भावांतर को बताया लूटांतर योजना…
किसान स्वराज संगठन की सरकार को चेतावनी, मांगे नहीं मानने पर करेगे भोपाल के लिए कुच…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- किसान स्वराज संगठन के बैनर तले आज सैकड़ो ट्रैक्टर वाहन के साथ किसानों ने बुधनी के भैरूंदा में विशाल रैली निकाली गई, वही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सोयाबीन व मक्का की फसल पीले मोजक व अति वर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा राशि वितरित कर बीमा दिया जाए।

प्रदेश सरकार ने जो राहत राशि वितरित की है, उसमें सीहोर जिले को नजर अंदाज किया है। जबकि सीहोर जिले में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते सरकार जल्द से मुआवजा व राहत राशि किसानों के खाते में डालें। इन्ही सभी समस्या को लेकर किसान स्वराज संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह को ज्ञापन सौपा।

वही मीडिया को जानकारी देते हुए किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र जाट ने कहा है कि अभी हमने अपनी मांगों को लेकर भैरूंदा एसडीएम को ज्ञापन दिया है, अगर सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो मध्य प्रदेश के सभी संगठन एक साथ भोपाल पहुंच कर आंदोलन करेगे, जिसकी तमाम जवाबदारी सरकार की रहेगी।

वही भैरूंदा ब्लॉक में निकाली विशाल किसान आक्रोश ट्रेक्टर एवं वाहन रैली का प्रदेश सचिव व युवा कांग्रेस प्रभारी विक्रम मस्ताल के नेतृत्व में भैरूंदा, गोपालपुर, लाड़कुई, तीनों ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत किया गया।
