अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुन्दा – नगर की गोपाल पटेल कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद घर के अंदर 40 वर्षीय विनोद जाटव पिता रमेशचंद्र जाटव, निवासी पलासी (हाल मुकाम भैरुन्दा) का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक घर में अकेला रहता था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, जब कई दिनों तक विनोद से परिजन संपर्क नहीं कर पाए, तो उसके पिता खुद बेटे के घर पहुँचे। घर का गेट अंदर से बंद मिला, जिससे शंका होने पर उन्होंने भैरुन्दा थाने में सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां विनोद का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी रोशन कुमार जैन और थाना प्रभारी घनश्याम दांगी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसडीओपी के अनुसार, शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और बीमारी या शराब सेवन के कारण मृत्यु की संभावना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।
