तकरीबन 50 से 90 तक सवारी बैठाकर किया जा रहा परिवहन…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा- बुधनी के भेरूंदा क्षेत्र में बोलोरो पिकअप जो की लोडिंग के लिए उपयोग की जाती है, लेकिन आजकल रोड़ पर मजदूर लाने-ले-जाने का काम कर रही है। वही मजदूर की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

बता दे कि भैरुंदा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो से तकरीबन 10 से 15 पिकअप वाहन रोजाना निकलती है, वही एक पिकअप वाहन में तकरीबन 50 से 90 तक सवारी बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाया जा रहा है। जिसके लिए प्रति सवारी 50 रूपए तक लिए जा रहे है। वही इन दिनो पिकअप वाहन के बिडीओ सोशल नेटवर्क पर जमकर वायरल हो रहे है, जिसके बाद अब चर्चा का विषय बने हुए है।

लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है, इन वाहनो का उपयोग जहां लोडिंग के लिए किया जाना था, वहां मजदूरो को लाने-ले-जाने में किया जा रहा है। वही प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ है, आखिर इन वाहन पर कार्यवाही क्यों नहीं होती, क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है या किसी बड़े हादसे के बाद ही कार्यवाही की जाएगी, तस्वीरों में साफ देख जा सकता हैं, कि किस तरह से बोलोरो पिकअप में सवारियों को बैठाकर ले जाया जा रहा है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा अगर हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन रहेंगा। वही गौर करने वाली बात यह है कि क्या इन गरीब मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं जो उनकी जान के साथ इस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है।

वही एक मजदूर ने बताया कि एक बोलेरो पिकअप वाहन मे 80 से 90 लोग बैठाकर ले जाए जा रहे हैं। इन दिनों भैरूंदा थाना अंतर्गत आने वाली लाड़कुई चौकी के सामने से तकरीबन 10 से 15 बार यह गाड़ियां रोजाना सुबह-शाम गुजरती हैं, लेकिन इन लोडिंग वाहनो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
