![]()
अमित शर्मा लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – दिनांक 30/10/2025 गुरूवार को भारती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने “क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल” मैं आयोजित प्रदूषण की निगरानी करने का प्रदर्शन के लिए शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 10, 11 व 12 के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु गुणवत्ता की प्रदर्शनी को देखा जाना व समझा। कैसे सिंगल यूस प्लास्टिक प्रकृति के लिए घातक होता है, यह भी जाना। प्रदर्शनी के दौरान अलग-अलग विद्यालय के केवल 100 विद्यार्थियों का ही चयन किया गया।

जिसमें भारतीय विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल नसरुल्लागंज, भारतीय विद्या मंदिर रेहटी व भारतीय विद्या मंदिर बुधनी तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों को यह अवसर प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया, संग्रहालय का भ्रमण किया व विभिन्न प्रकार के जीव अवशेषों को करीब से देखा व जाना। प्रदर्शनी के बाद विद्यार्थियों को संग्रहालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया।

