भ्रष्ट कर्मचारी को बचाने में लगा विभाग…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – बुधनी क्षेत्र अंतर्गत भैरुन्दा तहसील प्रांगण में महिला पटवारी द्वारा किसान की बेटी से हुई हाथापाई के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिसके चलते आज फिर किसान की बेटी अपनी परिजन के साथ भैरूंदा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई हाथापाई के संबंध में भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाहा को ज्ञापन सौंपते हुए, महिला पटवारी के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
वही मीडिया से बातचीत के दौरान किसान की बेटी ने बताया कि चार माह पूर्व उक्त महिला पटवारी ने किसान से उनका काम करने के एवज में 10,000/- रूपए की मांग की थी। किसान द्वारा महिला पटवारी को 10,000/- रूपए भी दे दिए गए थे, लेकिन कुछ दिन के बाद महिला पटवारी ने काम नहीं होने का बहाना करके 5000/- रूपए किसान को लौटा दिए और 5000/-रूपए आज दिनांक तक भी वापस नहीं किया, उसके बाद भी किसान का काम नहीं किया गया। जिसको लेकर भैरूंदा एसडीएम के साथ थाना भैरूंदा मे भी आवेदन दिया गया है।

जिसके कारण किसान की बेटी ने जब महिला पटवारी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने अपनी कमियां छुपाने के लिए किसान की बेटी से हाथापाई के लिए उतारू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वही जब इस संबंध में भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह से चर्चा की गई, तो उन्होने कहा कि मामला संज्ञान मे आने के बाद जांच के आदेश दिए गए है, जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है, कार्यवाही की जाएगी।
